This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

दुर्घटना में किसान की मौत, आश्रित को सौंपा 10 लाख का चेक

धोरीमन्ना।   उपखण्ड क्षेत्र की पुरावा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड अरणियाली के ॠणि किसान प्रकाशचन्द्र पुत्र रामूराम विश्नोई निवासी माणकी ...



धोरीमन्ना।  उपखण्ड क्षेत्र की पुरावा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड अरणियाली के ॠणि किसान प्रकाशचन्द्र पुत्र रामूराम विश्नोई निवासी माणकी की दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। गुरुवार को राज्य सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा देय बीमा के तहत 10 लाख रूपए का चेक आश्रित पत्नी परमी देवी को अध्यक्ष गोरधनराम कड़वासरा एवं व्यवस्थापक चेनाराम हुड्डा द्वारा सौंपा गया। 

सहकारी समिति की बैठक आयोजित, अध्यक्ष का किया सम्मान

इस अवसर पर सहकारी समिति के सदस्यों की बैठक भी आयोजित हुई। इसमें व्यवस्था संचालन हेतू आवश्यक प्रस्ताव भी पारित किए गए। वहीं, जीएसएस के अध्यक्ष गोरधनराम कड़वासरा की पुत्रवधु इंदुबाला विश्नोई के धोरीमन्ना की प्रधान बनने पर सहकारी समिति के सदस्यों द्वारा गोरधनराम कड़वासरा का सम्मान भी किया गया। समारोह में उपाध्यक्ष एवं अरणियाली पूर्व सरपंच भेराराम खोथ, नरसिंगाराम कड़वासरा, श्रीराम कड़वासरा, पूर्व व्यवस्थापक गोरधनराम काकड़, नेमीचंद सोनी, सत्ताराम लेगा, सदराम गिला, वार्डपंच चेनतनराम सोनी, गुणेशाराम भील, भंवरलाल सोनी, संजय गिला, नेहरू युवा समिति के अध्यक्ष सिमरथाराम सेवदा, सुखराम सियाग, भलाराम सऊ समेत कई ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक चेनाराम हुड्डा ने किया।