जोधपुर ! कल उत्तराखंड ज्योतिष परिषद द्वारा 45 वाँ अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन रुडकी की पांच सितारा होटल मे आयोजित किया गया सम्मेलन के आ...
जोधपुर ! कल उत्तराखंड ज्योतिष परिषद द्वारा 45 वाँ अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन रुडकी की पांच सितारा होटल मे आयोजित किया गया सम्मेलन के आयोजक पं रमेश सेमवाल थे ।सम्मेलन मे जोधपुर के प्रशन ज्योतिषशास्त्री पं एस के जोशी को ज्योतिष गोरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।सम्मेलन मे कोराना काल के बाद विश्व के क्या हालात रहेगे उस पर विचार विमर्श कर देश के सुप्रसिद्ध ज्योतिष शास्त्र के विद्वान ब्राह्मणो ने अपने उद्बोधन दिए लगभग 150 से ज्यादा ज्योतिष ने भाग लिया सम्मेलन मे शुभेश शरमन,रमेश द्विवेदी,डाॅ एच एस रावत ,अनिल वत्स महाराज सौरभ राघवेंद्रचार्य केप्टन लेखराज शर्मा आदि उपस्थित थे ।सम्मेलन बहुत ही भव्य व सफल रहा।