आईपीएल की तर्ज पर होगा हिन्दू कप 16 टीमें लेगी भाग, 16 आइकॉन खिलाड़ी होंगे चयनित जोधपुर। जोधाणा खेलकूद विकास सोसायटी के तत्वावधान में आग...
- आईपीएल की तर्ज पर होगा हिन्दू कप
- 16 टीमें लेगी भाग, 16 आइकॉन खिलाड़ी होंगे चयनित
जोधपुर। जोधाणा खेलकूद विकास सोसायटी के तत्वावधान में आगामी आयोजित होने वाले हिंदू कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर कार्यकारिणी की कोर कमेटी बैठक का आयोजन शुक्रवार को दिलिप गार्डन स्थित अयोध्या राज रखा गया। जोधाणा खेलकूद विकास सोसायटी के अध्यक्ष ललित परवानी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में हिंदू क्रिकेट कप के मुख्य संरक्षक नरेश जाजड़ा ने आईपीएल के तर्ज पर हिंदू कप क्रिकेट करवाने के लिए कई निर्देश दिए। जाजड़ा ने बताया कि इस बार हिंदू कप क्रिकेट में 12 जोधपुर की टीमों के अलावा 4 राजस्थान के अलग-अलग जिलों से टीमों को शामिल किया जाएगा। जिसमें 16 आइकॉन खिलाड़ी बनाए जाएंगे, जिनके लिए ओपन ट्रायल रखी जाएगी। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करके उनका ऑक्शन में नीलामी बोली लगाकर प्लेयर्स को अपनी-अपनी टीम में शामिल करेंगे। बैठक में हिंदू क्रिकेट का के मुख्य संरक्षक नरेश जाजड़ा, जोधाणा खेलकूद विकास सोसायटी के अध्यक्ष ललित परवानी, आयोजन सचिव सुखदेव सिंह देवल, पूर्व सीनियर क्रिकेटर रघुवीर सिंह, राजेश सोतवाल, सुनील शर्मा, नरेश पीपाड़ा, कैलाश बनभैरू सहित हिंदू कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन कमेटी के सदस्य एवं कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहे। आयोजन सचिव सुखदेव सिंह देवल ने बताया कि ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।