पीपलेश्वर महादेव मंदिर सत्संग समिति की संस्थापक पुखराज देवी तिवाड़ी की स्मृति में हुआ द्विमासिक सत्संग का आयोजन
जोधपुर। रातानाङा, जसवंत काॅलेज पुराने परिसर के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर सत्संग समिति की संस्थापक स्व. श्रीमती पुखराज देवी तिवाड़ी की स्मृति में एयरफोर्स रोड, सतीमाता सुगन कंवर मंदिर के पास, सरप्रताप कोलोनी स्थित उनके निवास पर पीपलेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य में द्विमासिक सत्संग का आयोजन हुआ।
महंत श्रीधरगिरी महाराज के शिष्य संत गंगागिरी महाराज ने बताया कि पुखराज देवी मंदिर के ब्रह्मलीन श्री महंत शिवचेतनगिरी महाराज की शिष्या थी। पुखराज देवी धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी और भजन गायिका भी। मंदिर सत्संग समिति की संस्थापक रहते हुए अनेकों धार्मिक आयोजनों में उन्होंने बढ़चढ़कर भाग लिया।
सत्संग में भजन गायक महेंद्रसिंह पंवार, पंकज जांगिड़, महेंद्र गौङ, अरुण गुर्जर, अभिषेक शर्मा, मंजु डागा, गीता मेवाड़ा, मंजु प्रजापति, बेबी गुर्जर, पुष्पा चौधरी, सुमन शर्मा और बाल कलाकार स्वरूप प्रजापत ने सद्गुरु कबीर, कृष्ण भक्त शिरोमणि मीरा, भगवान राम और कृष्ण के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर व मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान उनके पुत्र अनिल तिवाड़ी, शशिकांत तिवाड़ी और पुत्री ललिता शर्मा ने महंत श्रीधरगिरी महाराज और संत गंगागिरी महाराज का आदर सत्कार और कलाकारों का अभिवादन किया।
सत्संग के दौरान श्यामलाल बोराणा, बबीता भाटी, दुष्यंतसिंह सोढा, इंद्रा शर्मा, विमला शर्मा सहित अनेक भक्तों ने सत्संग लाभ लिया।
