जोधपुर! अयोध्या राम मंदिर में सिन्धी समाज की ओर से आयोध्या में राम मंदिर के लिए चांदी की 200 किलो वजन की ईंटें भेंट की गई है,विश्व सिन्धी स...
जोधपुर! अयोध्या राम मंदिर में सिन्धी समाज की ओर से आयोध्या में राम मंदिर के लिए चांदी की 200 किलो वजन की ईंटें भेंट की गई है,विश्व सिन्धी सेवा संगम के चेयरमेन दादा गोपालदास सजनानी,इंटनेशनल चेयरमैन डॉक्टर राजू मनवानी,सुहाना सिन्धी पुणे अध्यक्ष पीताम्बर ढलवानी ।जोधपुर सिन्धी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक व किशोर पारवानी
के मार्गदर्शन से विभिन्न शहरों से सिन्धी समाज की ओर से 200किलो चांदी की (इष्टदेव झूलेलाल साहिब की चांदी जड़ित) भेंट दी गई आयोध्या राम मंदिर के मुख्य सचेतक चंपक राय को भेंट की गई।
इसके लिए जोधपुर की सिन्धी समाज की कई संस्थाओं ने पारवानी बंधुओ का स्वागत किया है