This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

करुणालय सोशल वेल्फेयर फाऊँडेशन और एक्शन कोविड-19 टीम ने बांटे निशुल्क मास्क

जोधपुर। करूणालय  सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवम् एक्शन कोविड 19 टीम द्वारा फाऊंडेशन की निर्देशक पुनम सिंह के नेतृत्व में आदर्श स्कूल के बच्चों, भ...

जोधपुर। करूणालय  सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवम् एक्शन कोविड 19 टीम द्वारा फाऊंडेशन की निर्देशक पुनम सिंह के नेतृत्व में आदर्श स्कूल के बच्चों, भारतीय स्टेट बैंक (कुङी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड) के कर्मचारीगण एवम् ग्राहकों तथा आगनवाडी केंद्रों में एन-95 मास्क का निशुल्क वितरण किया गया। 


फाऊँडेशन की सह-निदेशक पूजा वर्मा ने बताया कि इस फाऊंडेशन में अधिकतर महिलाएं जुड़ी हुई है और वे सक्रिय रूप से सहभागिता निभाते हुए संचालन कर रही हैं। इनका पंद्रह हजार मास्क वितरण करने का लक्ष्य है और अभी तक विभिन्न संस्थाओं, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में और जरूरतमंदों को सात हजार मास्क निशुल्क वितरण कर दिए हैं। महिलाओं के हितार्थ कल्याणकारी कार्य करना और हरसंभव तत्काल सहायता व सहयोग करना इस फाऊंडेशन का मुख्य उद्देश्य है। 

इस दौरान कोविड -19 से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही शाखा प्रबंधक सतीश आनंद व्यास, इन्जीनियर एल. पी. वर्मा, राजेन्द्र सिंह माहुर, आर. पी. सिंह, पूजा वर्मा, देवेन्द्र सिंह, चन्द्रावती, पुष्पा वर्मा और नर्मदा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।