फोटो जितेंद्र पुरोहित जोधपुर गिरीश शर्मा! सेवा भारती समिति, जोधपुर महानगर के अध्यक्ष का चुनाव ,रविवार सुबह 11:00 बजे सेवाधाम छात्रावास...
 |
फोटो जितेंद्र पुरोहित |
जोधपुर गिरीश शर्मा! सेवा भारती समिति, जोधपुर महानगर के अध्यक्ष का चुनाव ,रविवार सुबह 11:00 बजे सेवाधाम छात्रावास, पाल रोड़, केशव नगर, जोधपुर में संपन्न हुआ। प्रोफेसर श्री एन. के. माहेश्वरी (सेवानिवृत्त प्राचार्य, ओंकारमल सोमानी कॉलेज) के सानिध्य में संपन्न हुआ।इसमें प्रोफेसर डॉ. महावीर प्रसाद भूतड़ा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, उन्होंने सदस्यों से बातचीत कर निम्न दायित्वों की घोषणा की। अशोक अग्रवाल, डॉ. श्री गोविंद किशोर खेतावत एवं श्रीमती उषा जैसलमेरिया (उपाध्यक्ष), ओमप्रकाश धामू (मंत्री) एवं राकेश सुराणा को (कोषाध्यक्ष) का दायित्व दिया गया।आज की बैठक में सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मूलचंद सोनी एवं प्रांतीय संगठन मंत्री स्वरूपदान उपस्थित थे।