This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

सात सूत्री मांगों को लेकर रेस्टा ने सौंपा ज्ञापन

चोंपाराम सोलंकी सिणधरी सिणधरी ।राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा द्वारा सात सूत्री माँगों को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को मंगलवार को ...



चोंपाराम सोलंकी सिणधरी

सिणधरी।राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा द्वारा सात सूत्री माँगों को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को मंगलवार को सिणधरी उपखंड अधिकारी वीरमाराम चौधरी के मार्फ़त ज्ञापन दिया गया। 
राजन सैनी ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापकों की बहुत सारी महत्वपूर्ण माँगे लम्बे समय से लंबित चल रही है जिनको लेकर रेस्टा ने सरकार व शिक्षामंत्री महोदय से निस्तारण करवाने लिए ज्ञापन दिया 
रामसिंह गोदारा ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापकों की निम्न ज्वलन्त माँगो जैसे आवेदन लेने के बाद भी लम्बे समय से वरिष्ठ शिक्षकों के स्थानांतरण नही करनाए 7486 नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य अँग्रेजी व हिंदी के व्याख्याताओं के पद सृजन करने अंतर मंडल स्थानांतरण होने पर वरिष्ठ अध्यापकों की वरिष्ठता विलोपन नही करने पुरानी पेंशन  व्यवस्था बहाल करनेए वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के पुनरू मंडल आवंटन के बाद सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करवाने कक्षा 9 व 10 में 60 से अधिक विद्यार्थी होने पर कला संकाय के अतिरिक्त विज्ञान संकाय खोलने एवं नियमित डीपीसी को समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द करवाने की माँगो को लेकर ज्ञापन दिया गया 
इस मौके पर दिनेश सैनी सुरेश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षक मौजूद थे