सांचौर ।क्षेत्र के धमाणा का गोलिया स्थित सोनजी पंवार की ढाणी में पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया।पौधारोपण कार्यक्रम स्वामी श्यामदास महाराज व ...
सांचौर।क्षेत्र के धमाणा का गोलिया स्थित सोनजी पंवार की ढाणी में पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया।पौधारोपण कार्यक्रम स्वामी श्यामदास महाराज व आचार्य सुदेवानन्द महाराज के हाथों पौधरोपण किया गया।इस दौरान स्वामी ने कहा कि पेड.पौधों के बिना प्रकृति व प्राणियों के जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।वृक्ष हमें फल.फूल व जीने के लिए आक्सीजन देते है।उन्होंने कहा कि पेड धरती के श्रृंगार होते है पेड ही जीवन की आधारभूत इकाई है।उन्होने कहा कि आज के युग में एक एक पौधा अवश्य रूप से लगाना चाहिए। स्वामी सुदेवानंद महाराज ने कहा कि प्रकृति को शुद्ध वातावरण पेड पौधे देते है।जिससे पर्यावरण भी शुद्ध रहता है।इस दौरान उन्होने एक एक पौधा लगाने की बात कही।इस अवसर पर स्वामी रामशरणानंद महाराज प्रेम पंवार हरदा रामजीवन पंवार नीमगांव राजा कांवा पिपलघटा सोनाराम पंवार
