जितेन्द्र पुरोहित जोधपुर, ।मंडोर रोड़ स्थित पन्नालाल गौशाला में गोबर से काष्ठ बनाने की मशीन का शुभारंभ हुआ। गौशाला ट्रस्ट के सचिव जवरी ...

| जितेन्द्र पुरोहित |
जोधपुर, ।मंडोर रोड़ स्थित पन्नालाल गौशाला में गोबर से काष्ठ बनाने की मशीन का शुभारंभ हुआ।
गौशाला ट्रस्ट के सचिव जवरी लाल सालेचा ने बताया कि पर्यावरण की दृष्टि से उपयोगी इस मशीन को पंजाब राज्य के पटियाला से क्रय किया गया। सालेचा ने बताया कि वातावरण शुद्धि में सहायक इस मशीन द्वारा प्रति दिन 50 क्विंटल गोबर काष्ठ निर्मित की जा सकेगी। साथ ही इस से होने वाली आय को भी गौमाताओं की सेवा में लगाने से उनकी और अधिक उचित सेवा का लाभ भी मिलेगा तथा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने में इस मशीन का बड़ा सहयोग भी प्राप्त होगा। मशीन के शुभारम्भ कार्यक्रम दौरान ट्रस्टी देवेंद्र डागा, पुरुषोत्तम वैध, अशोक बोहरा,सोहन लाल पारख, संजय कच्छवाह सहित कई गौ भक्त उपस्थित थे।
