जोधपुर । ज़य नारायण व्यास विश्व विघालय न्यु केम्पस मे वाईस चांसलर प्रवीन त्रिवेंद्री के निर्देश पर साेजती गेट व्यापारी संस्था व रामेश्वर महा...
जोधपुर। ज़य नारायण व्यास विश्व विघालय न्यु केम्पस मे वाईस चांसलर प्रवीन त्रिवेंद्री के निर्देश पर साेजती गेट व्यापारी संस्था व रामेश्वर महादेव मंदिर के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा सहयोगी पंकज जांगिड़ और पत्रकार मुकुल परिहार ने आज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष एंव इवनिग स्टडी डायरेक्टर प्रोफेसर श्रवण कुमार मीणा मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एल एन बुनकर एवं राजस्थानी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी बोराणा एवं अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ नया परिसर में वन महोत्सव के तहत पौधरोपण व नीम गिलोय के पौधे रोपित कर विभागाध्यक्ष एवं सहायक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नीम गिलाेय कलम व मास्क वितरण कर गर्म आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया।
