This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कहरा रही गाँव की जनता

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर  कुशीनगर।  जिले में हर साल गंडक नदी के प्रभाव से कराहती रही गाँव की जनता आज विवस होकर गुहार लगाने पर मजबूर ...





अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर 

कुशीनगर। जिले में हर साल गंडक नदी के प्रभाव से कराहती रही गाँव की जनता आज विवस होकर गुहार लगाने पर मजबूर है।रखरखाव और सुरक्षा के बंदोबस्त के मद्देनज़र सरकार भी सरकारी धन  खर्च करने में भी पीछे नहीं हटती हैं। इस लिए की कही कोई जान माल का खतरा ना होने पाए ग्रामीण सुरक्षित रहे। किन्तु यह एक दिखावा ही साबित होता आ रहा हैं। बतादे की अहिरौलीदान के दीह टोला के ग्रामीण पाई पाई जोड़ कर अपना एक आसियाना बनाये थे।आज उस आसियाने को तोड़ने के लिए बाढ़ का पानी काफी है।बिवस की गंडक नदी कि पानी ने आज बाढ़ का रूप ले लिया है। इस तखलिफ़ से त्रिलोकी राय मंटू राय काली राय नीरज राय सुरेश यादव सुरेंद्र यादव प्रहलाद यादव नथुनी यादव सुजीत यादव सुभाष यादव नन्दकिशोर यादव दीना यादव तथा जवाहिर यादव ने सरकार पर नराजगी जताते हुए कहा की गांव की तरफ किसी प्रकार की व्यवस्था नही मिल पा रही है सालों साल यह समस्या बनी रहती है। बाढ़ के पहले न जाँच होती न इसकी कटाव की व्यवस्था हो पाती है। आज कई गांव इसके चपेट में आ गए है। लोग पलायन करने पर मजबूर हो उठे है।