This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

चीनी मिलों पर 2.44 अरब गन्ना मूल्य बाकी

गोरख कुमार राय तहसील रिपोर्टर  कुशीनगर जनपद के गन्ना किसानों को इस पेराई सत्र के देय हुए गन्ना मूल्य के मद में 2.44 अरब रुपए का भुगतान अभी ...

गोरख कुमार राय तहसील रिपोर्टर 

कुशीनगर जनपद के गन्ना किसानों को इस पेराई सत्र के देय हुए गन्ना मूल्य के मद में 2.44 अरब रुपए का भुगतान अभी नहीं मिल सका है । हालांकि चीनी मिलों ने अब तक देय हुए गन्ना मूल्य मद में 76.34 प्रतिशत धन राशि का भुगतान कर दिया है । इस जिले की पांच मिलों में ढाढा बुजुर्ग ;हाटा द्धभुगतान के मामले में सबसे आगे है ।जिसने अब तक गन्ना मूल्य के मद में 2अरब 68 करोड़ 10लाख रुपए यानी 84.90 प्रतिशत रकम का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है । हमेशा की तरह कप्तानगंज चीनी मिल इस पेराई सत्र में भी गन्ना मूल्य के भुगतान के मामले में पीछे है । मिल द्वारा अभी तक 62.69 प्रतिशत का भुगतान ही किया जा सका है ।
        इस बावत मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक खड्डा चीनी मिल द्वारा इस पेराई सत्र में कुल 25.11 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई । जिसमें 2 मार्च 2020 तक गन्ना किसानों के बैंक खाते में 8150.82 लाख रुपए के सापेक्ष 5201.37 लाख रुपए का भुगतान गन्ना किसानों के बैंक खातों में कर दिया गया । जबकि 2949.45 लाख रुपए अभी भी गन्ना किसानों के गन्ने का मूल्य इस चीनी मिल पर बकाया है । यह चीनी मिल अपने पेराई के 63.81 प्रतिशत धनराशि का भुगतान 2 मार्च 2020 तक कर चुकी है । इसी प्रकार रामकोला ;पंजाबद्ध चीनी मिल द्वारा इस पेराई सत्र में कुल 82.97 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई। जिसमें 26747.62 लाख रुपए के सापेक्ष 20878.36 लाख रूपये का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया गया ।जबकि 5869ण्26 लाख रुपए अभी भी इस चीनी मिल पर बकाया है। यह चीनी मिल 78.06 प्रतिशत का भुगतान 21 मार्च 2020 तक अपने पेराई सत्र का कर चुकी है ।इसी क्रम में कप्तानगंज चीनी मिल द्वारा इस पेराई सत्र में 43.83 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई । जिसमें 14145.89 लाख रुपए के सापेक्ष में 8868.59 लाख रूपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कप्तानगंज चीनी मिल द्वारा संबंधित किसानों के बैंक खातों में कर दिया गया है। जबकि 5277.30 लाख रुपया अभी भी गन्ना किसानों के गन्ने मूल्य का भुगतान होना शेष है । कुल देय के सापेक्ष 62.69 प्रतिशत इस चीनी मिल का भुगतान 15 फरवरी 2020 तक किया गया है । सेवरहीं चीनी मिल द्वारा इस पेराई सत्र में 70ण्16 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई। जिसमें 22518.52 लाख रुपये के सापेक्ष 16983.02 लाख रुपए का भुगतान गन्ना किसानों के बैंक खातों में कर दिया गया है । जबकि इस चीनी मिल पर अब भी 5535.50 लाख रुपए गन्ना किसानों के मूल्य का भुगतान शेष है । इस चीनी मिल द्वारा 6 मार्च 2020 तक अपने पेराई का 75.42 प्रतिशत धनराशि भुगतान कर दिया गया है । ढाढा बुजुर्ग ; हाटाद्ध चीनी मिल द्वारा इस पेराई सत्र में सबसे अधिक पेराई यानी 98.27 लाख कुंतल की गन्ना पेराई की गई । जिसमें संबंधित किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान 31577.90 लाख रुपया के सापेक्ष 26810.08 लाख रुपया का भुगतान कर दिया गया है । इस चीनी मिल पर बकाया 4767.82 राख रूपये गन्ना किसानों के मूल्य का भुगतान शेष है । इस चीनी मिल द्वारा 14 मार्च 2020 तक 84.90 प्रतिशत का भुगतान गन्ना किसानों का कर दिया गया है । इस तरह कुशीनगर जनपद के पांचो चीनी मिलो यानी खड्डा रामकोला ;पंजाबद्ध  कप्तानगंज सेवरहीं  ढाढा बुजुर्ग ; हाटाद्ध द्वारा कुल 320.34 लाख कुंतल गन्ना की पेराई की गई । जिसमें कुल मूल्य 10 अरब 31 करोड़ 40 लाख 75000 रुपए के सापेक्ष 7 अरब 87 करोड़ 41 लाख रुपए का भुगतान अब तक कर दिया गया है । जबकि अब भी इन पांचों चीनी मिलों पर जनपद के गन्ना किसानों का 2 अरब 68 करोड़ 10 लाख रूपये का बकाया शेष है ।
            इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस व चीनी मिलों के घाटे के कारण गन्ना किसानों के गन्ने का मूल्य भुगतान में देरी हो रही है । उनके द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि सभी चीनी मिलों का शत प्रतिशत भुगतान गन्ना मूल्य का कराने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं ।