This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कुशीनगर खाद्यान्न चोरी

कुशीनगर खाद्यान्न चोरी के मुख्य अभियुक्त ब्रम्हचारी चौबे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर  कुशीनग...

कुशीनगर खाद्यान्न चोरी के मुख्य अभियुक्त ब्रम्हचारी चौबे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर

 कुशीनगर से खाद्यान्न चोरी के मुख्य अभियुक्त ब्रम्हचारी चौबे को कुशीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। कुशीनगर से हो रही खाद्यान्न चोरी पर खबर प्रमुखता के साथ चलाई थी। जिसको कमिश्नर गोरखपुर ने खबर का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की बात कही थी। कमिश्नर के संज्ञान लेने के बाद पुलिस आयी हरकत में, मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना रामकोला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रामकोला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2020 धारा 3/7 ईसी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ब्रह्मचारी चौबे पुत्र स्व0 रामराज चौबे सा0 माण्डेयराय /हा0मु0 मथुरा नगर कस्बा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर द्वारा लाकडाउन व कोविड 19 महामारी के समय अवैध रुप से सरकारी राशन की कालाबाजारी किया जा रहा था। जिसके क्रम मे उपजिलाधिकारी कप्तानगंज द्वारा दिनांक 16.04.2020 को अकास्मिक जांच के दौरान दो ट्रक सरकारी गेहूँ जो एफसीआई गोदाम अर्जुनहा से निकासी हुई थी जिसे हाट शाखा रामकोला (एफसीआई गोदाम) पहुचाना था परन्तु उक्त अभियुक्त द्वारा ट्रक से भऱी हुई गेहूँ को अपने निजी पूराने गोदाम पर कालाबाजारी के उद्धेश्य से राशन से भरे ट्रक को खड़ा किया गया था जो उपजिलाधिकारी कप्तानगंज व विपणन निरीक्षक रामकोला द्वारा बरामद किया गया था। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग थाना रामकोला मे पंजीकृत हुआ था और  कुशीनगर सी बी न्यूज के संवादाता ने कहा कि कुशीनगर से हो रही खाद्यान्न चोरी पर खबर प्रमुखता के साथ चलाई थी। जिसको कमिश्नर गोरखपुर ने खबर का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की बात कही थी। जिसमें हरकत में आयी पुलिस ने उक्त मुकदमें से सम्बन्धित मुख्य अभियुक्त ब्रह्मचारी चौबे

बाइट पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र कुशीनगर