जोधपुर । भारत सरकार को करोड़ो का चूना लगाता है उत्तर पश्चिम रेलवे के पार्सल गोदाम के ठेकेदार । कार्यवाही होती है बस नाम मात्र और तो...
जोधपुर । भारत सरकार को करोड़ो का चूना लगाता है उत्तर पश्चिम रेलवे के पार्सल गोदाम के ठेकेदार । कार्यवाही होती है बस नाम मात्र और तो ओर खुलेआम मंडोर एवं अन्य गाड़ियों से करोड़ो का माल रेलवे के माध्यम से जोधपुर रेलवे स्टेशन तक पहुचता है और बाजारों में दुकानदार इस डिलवरी को सुरक्षित ले भी लेते है इससे साफ साफ जाहिर होता है कि सेलटैक्स व अन्य विभाग सभी एकदूरे की मिलीभगत करके सरकार को हिलगा रहेहै करोड़ो की चपत यदि कोई शिकायत हो भी जाये तो ये पार्सल ठेकेदार दो ही दिन में फर्जी बिल बना कर जांच भी करवा लेते है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि सारा माल सेफ्टी छूट भी जाता है एक तरफ प्रधानमंत्री काला धन निकलने में लगे है तो वही ये लोग काला धन बिना बताए इक्कठा भी कर रहे है ।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि जहां से माल लोड होता है वहा से लेकर जोधपुर तक उस पार्सल को इसतरह सम्भाल कर कस्टमर तक पहुचाया जाता है कि मानो कोई vip का सामान आया हो खेर दुर्भाग्य की बात तो यह है कि न तो सरकारी अधिकारी इसकी अचानक जांच करने जाते है शायद उनकव कही न कही से जेभ गर्म हो जाती है होगी इसी लिए सख्त कार्यवाही नही होती वरना रेलवे जैसे विभाग में करोड़ो की हेराफेरी हो ही नही सकती ।
आगे की खबरों में कुछ ऐसे तथ्यों को बताया जाएगा जिसे देख कर सभी हैरान रह जाएंगे जो हमारेके हाथ सबूत लगे है । कैसे ओर कहा कहा से किस तरह से सेटलमेंट होकर पार्सल से पकड़ा माल छूटता है ।
