This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

शान्ति ब्यवस्था रखने की अपील

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर  होली की मद्देनजर थाना जटहां बाजार पुलिस ने फ्लेग मार्च कर लोगो शान्ति ब्यवस्था रखने की अपील की गई। ...



अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर 

होली की मद्देनजर थाना जटहां बाजार पुलिस ने फ्लेग मार्च कर लोगो शान्ति ब्यवस्था रखने की अपील की गई।

कुशीनगर जनपद के थाना जटहां बाजार भैरोगंज के कस्बा लुकपुर पुरनहां चिरगोडा हिरनही मंसाछापरा बाजार  में एसओ अमरेन्दर कनौजिया ने पुरे पुलिस फ़ोर्स और पायलट टीम के साथ फ्लेग मार्च करके लोगो से शान्ति ढंग से होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई।
पुलिस अधिक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में चल रहा है पुरे जनपद में फ्लेग मार्च अभियान चल रहा है इसी क्रम में जटहां बाजर थाना एसओ अमरेन्दर कनौजिया साथ सभी एसआई और कांस्टेबलों सहित पायलट टीम भी मौजूद रही।