चोंपाराम सोलंकी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक कार्यक्रम हुआ आयोजित भामाशाहों ने विद्यालय विकास में बढ़चढ़ कर लिया भाग सिणधरी...
चोंपाराम सोलंकी
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक कार्यक्रम हुआ आयोजित
भामाशाहों ने विद्यालय विकास में बढ़चढ़ कर लिया भाग
सिणधरी।उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करना में वार्षिक उत्सव के साथ कक्षा बाहरवी का विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित।जिसमे मुख्य अतिथि सरपंच पूनमाराम जाणी व अति विशिष्ट अतिथि देवीसिंह सऊ व प्रधानाचार्य सुनील कुमार भाम्भू की अध्यक्षता में माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमे कई छात्र छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ देशभक्ति गीत,नृत्य,के साथ अपने हुनर दिखाए,
अति विशिष्ट अतिथि देवीसिंह सऊ सेवानिवृत अध्यापक ने कहा कि गुरु एक वो चीज है जो अन्धता से हटाकर रौशनी की और अग्रसर करते है और देश का भविष्य बनाते है विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का संदेश दिया,
विशिष्ठ अतिथि रूपाराम चौधरी ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व,कठिन परिस्थितियों में संघर्ष व अपनी मानवता,काम समय के प्रति लग्न,कम्प्यूटर तकनिकी युग ,कैरियर टिप्स के साथ आगे बढ़ने की जानकारी के साथ विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
व इस कार्यक्रम में कई भामाशाहो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसमे नथाराम थोरी ने सीसीटीवी कैमरे,ईशराराम मूढण ने वाटर कूलर,विरमाराम थोरी ने वाटर कूलर,चतरसिंह ने अलमारी,सहित कई भामाशाहो ने स्टूल-टेबल,पंखे सहित अध्यापको की उपस्थिति हेतु फिंगर मशीन भेट कर विद्यालय विकास में अपनी भागीदारी निभाई,वही विनोद गोदारा भोपालगढ़ सहित कई भामाशाहो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व बोर्ड कक्षाओं ने सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विद्याथियों को चांदी का सिक्के भेट करने की घोषणाएं की,
इस कार्यक्रम में हनुमान चौधरी के द्वारा राज्य स्तर पर अपना परचम लहराने वाले प्रतिभाओं ,पूर्व विद्यार्थियों ,भामाशाहों व कक्षा बाहरवीं के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुनील कुमार भाम्भू ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित कर और विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।
इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने समस्त विद्यार्थियों ,आगंतुको को सेवानिवृत अध्यापक देवीसिंह सऊ की और से भोजन की व्यवस्था की गई।
इस कार्यक्रम में सरपंच सुराराम नेण,विरमाराम थोरी,विनोद गोदारा,सुरेश भूकर,चतरसिंह,लिखमाराम गोरसिया,दौलाराम भादू,कानाराम थोरी,दीपाराम बोस,शंकरलाल नेंण, मालाराम मूढ़ण,सहित कई भामाशाह,अभिभावक ,पूर्व विद्यार्थी सहित स्टाफ गण मौजूद रहे।
