This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

एसएमसी सदस्यों की बैठक आयोजित

गुड़ामालानी । रिपोर्टर भगवानाराम  उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एसएमसी सदस्यों की बैठक...


गुड़ामालानी ।
रिपोर्टर भगवानाराम 
उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एसएमसी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई । मगर विद्यालय स्टाफ के बीच चल रही अनबन के चलते मुख्य शिक्षा सम्बंधित कोई वार्तालाप नहीं हो पाई । 
बुधवार को बालिका विद्यालय में एसएमसी सदस्यों की बैठक हुई । बैठक में प्रधानाचार्य सुनील कुमार, अशौक सिंह राजावत,भरत कुमार जैन, कांतिलाल सोनी, बाबुसिंह, दुर्गादास वेष्णव सहित बालिका विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लादुराम विश्नोई, रामलाल विश्नोई के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई ।  बैठक आगामी दिनों होने वाली बोर्ड परीक्षा एवं विधालय स्टाफ के बीच चल रही अनबन को खत्म कर विधालय में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रखी गई थी । मगर बैठक में विद्यालय स्टाफ की अनबन तू-तू-मैं-मैं पर उतर आने पर बैठक असफल रही । बैठक में आये अशोकसिह राजावत ने कहा कि  बैठक जिस मुद्दे को लेकर रखी गई थी। उस पर बात ना होकर अध्यापक आपस में एक दूसरे पर दोष लगा रहे थे । अगर ऐसा चलता रहा तो हम ग्रामीण एवं अध्ययनरत बालिकाओं के अभिभावकों द्वारा चार-पांच दिन में उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा । दुर्गादास वैष्णव, भरत कुमार जैन ने बताया कि बालिका विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति नहीं कर अध्यापिका लगाने की बात कही । गौरतलब है कि बालिका विद्यालय में स्टाफ के बीच आपसी लड़ाई को देखते हुए बैठक में कई एसएमसी सदस्यों ने भी बैठक में नहीं आये । बैठक में अध्यापक शंभूदान बारहठ, मदन सिंह चौधरी, उदयराज गोदारा उपस्थित रहे ।