जैसलमेर । 48वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हैण्डबाॅल चैम्पियनषिप का आयोजन 18 से 23 फरवरी 2020 तक उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में किया ज...
जैसलमेर ।
48वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हैण्डबाॅल चैम्पियनषिप का आयोजन 18 से 23 फरवरी 2020 तक उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में किया जा रहा है। राजस्थान हैण्डबाॅल संघ के सचिव यषप्रताप सिंह ने बताया कि जैसलमेर के कोजाराम चैहान को इस चैम्पियनषिप में भाग ले रही राजस्थान टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया व टीम प्रषिक्षक प्रियदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। कोजाराम पूर्व में भी राजस्थान टीम के मैनेजर व प्रषिक्षक के रूप मे अपनी सेवाए दे चुके है। यह जानकारी मिलने पर जिला हैण्डबाॅल संघ जैसलमेर एवं राजस्थान हैण्डबाॅल संघ के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी।
