जोधपुर। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल ने बताया कि इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन व महाराष्ट्र पेंचक सि...
जोधपुर।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल ने बताया कि इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन व महाराष्ट्र पेंचक सिलाट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 8 से 10 फरवरी को महाराष्ट्र के नासिक जिले में चतुर्थ पेंचक सिलाट फेडरेशन कप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में राजस्थान टीम से जोधपुर से जिला संघ के सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल के नेतृत्व में बालक सब जूनियर वर्ग में अयाज मलिक, जूनियर वर्ग में ताहिर मुगल, नूरुल हसन, ओवेश महबूब तथा सीनियर मास्टर केटेगरी में मोहम्मद इकबाल मोयल भाग लेने सूर्यनगरी एक्सप्रेस से आज नासिक रवाना हुए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी जोधपुर के मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद इकबाल मोयल के नियमित प्रशिक्षु है। खिलाड़ियों को जिला संघ के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल, जीना संघ के पदाधिकारियों तथा गणमान्य नागरिको ने आशीर्वाद व शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
