This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

ट्रैफिक व्यवस्था फिर लड़खड़ाई

सायला। रिपोर्टर मेहबूब सिंधी । नगर की ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ा गई है। इससे सड़कों पर वाहनों से जाम लग रहा है। इससे राहगीर व अन्य ...



सायला।
रिपोर्टर मेहबूब सिंधी

नगर की ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ा गई है। इससे सड़कों पर वाहनों से जाम लग रहा है। इससे राहगीर व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये है सड़कों पर  मवेशियों का जमघट लगा रहता है, तो दूसरी तरफ वाहन सवार जाम से निकलने के लिए मशक्कत करते रहते हैं। लेकिन इन नगर के मुख्य मार्गों पर बिगड़ती हुई ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने को लेकर कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आता है। जिसके कारण कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। व्यापारीगण व स्थानीय नागरिक नगर में अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाने को लेकर कई बार जिला प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगा चूकें हैं। लेकिन अब तक व्यवस्था बनाने के नाम पर केवल आश्वासन ही मिल सका है। सड़क पर ट्रैफिक की समस्या से जूझने वाले लोगों का कहना है कि कई बार नगर की बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासनिक  अधिकारियों द्वारा कई बार कार्ययोजना तैयार तो की गई, लेकिन जमीनी स्तर पर आज दिन तक कोई प्रयास होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जबकि पंचायत सिमिति द्वारा कई बार बाजार की सड़क पर खड़े हो रहे ठेले एवं फुटपाथ पर लगा रहे दुकानदारों को कई बार  हिदायत दी जा चुकी है। लेकिन हर बार की तरह यह हिदायतें नाकामयाब ही साबित हुई हैं। 

ट्रैफिक अव्यवस्थाएं, नाबालिग फर्राटे से दौड़ाते हैं वाहन 
नगर में पुलिसकर्मियों की तैनाती ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में न होने का फायदा यहां के नाबालिग उठाते हैं, वे फर्राटे से नगर की सड़कों पर वाहन दौड़ाते रहते हैं। इसका खमियाजा सड़क पर पैदल चलने वाले को उठाना पड़ता है, वे इन नाबालिगों के तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के कोई इंतजाम नहीं हो सके हैं। 

इन मार्गों पर होती है लोगों को आने-जाने में परेशानी 
नगर में पोस्ट ऑफिस रॉड, जालोर मार्ग ,नया बस स्टेंड सहित अन्य मुख्य मार्गों पर सुबह से शाम तक ट्रैफिक बना रहता है। लोग वाहनों समेत जाम में कई मिनटों तक फंसे रहते हैं। कुछ समय तक बाजार में यातायात व्यवस्था को बनाए जाने को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन वर्तमान समय में यहां कोई भी ड्यूटी के लिए तैनात नहीं हैं।

इनका कहना-
शादीयो की सीजन हे सायला में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और मेरे पास स्टाफ की कमी है।
नरपत सिंह हेड कॉस्टेबल यातायात पुलिस सायला