This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान का तीन कापियां

बोर्ड परीक्षा/कुशीनगर 👉इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान का तीन कापियां ,विधालय के बाहर लिख रहे तीन लोग गिरफ्तार 👉पटहेरवा थाना क्षे...




बोर्ड परीक्षा/कुशीनगर

👉इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान का तीन कापियां ,विधालय के बाहर लिख रहे तीन लोग गिरफ्तार

👉पटहेरवा थाना क्षेत्र का मामला

योगी सरकार के दावे हुए फेल नकल माफियाओ का बोल बाला

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के विकास खंड फाजिलनगर स्थित पूर्वांचल किसान इंटर कालेज बिशुनपुर बैजुटोला में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों का कापी स्कूल से बाहर एक व्यक्ति के घर मे लिखे जाने की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने तीन कापियों सहित तीन लोगों को पकड़ लिया । सूचना होने पर विद्यालय पंहुचे जिलाधिकारी ने जांच के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट को विद्यालय के पकड़े गये तीनो लोगो के साथ प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया ।
      माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का सोमवार को दूसरे पाली में इंटर की रसायन विज्ञान के परीक्षा के दौरान किसी ब्यक्ति ने थानाध्यक्ष पटहेरवा को सूचना दिया कि थाना क्षेत्र के लछिया ग्राम सभा में एक व्यक्ति के घर मे बोर्ड की कापी लिखी जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को उक्त ब्यक्ति के घर मे तीन लोग बोर्ड की तीन कापियां लिखते पकड़े गये । पुलिस के पूछताछ में तीनों ने पूर्वांचल किसान इंटर कालेज लक्ष्मी विशुनपुर का होना बताया तथा यह भी बताया कि तीनों कापियां रसायन विज्ञान का है ।   थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए तीनो को उक्त विद्यालय पर लेती गयी ।कापियों पर किसी परीक्षार्थि का अनुक्रमांक नहीं लिखा गया था ।  इस दौरान मौके  पर पंहुचे जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए  इस पूरे मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य की भूमिका भी संदिग्ध मानते हुए पकड़े तीनों लोगों के साथ प्रधानाचार्य के खिलाफ सेक्टर मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश सिंह को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा संजय कुमार सिंह ने बताया कि कापी लिख रहे तीनो लोगों की पुलिस हिरासत में है तहरीर मिलते ही मुकदमा कायम कर सभी को जेल भेज दिया जायेगा ।