जोधपुर । भारतीय सांस्कृतिक निधि ‘इंटैक ’ के हैरिटेज एजुकेशन एण्ड कम्युनिकेषन विभाग एवं जोधपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान म...
जोधपुर ।
भारतीय सांस्कृतिक निधि ‘इंटैक’ के हैरिटेज एजुकेशन एण्ड कम्युनिकेषन विभाग एवं जोधपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 7 से 9 के विद्यालयों के बच्चों में महात्मा गाँधीजी के जीवन से प्रेरणा लेने और बच्चों में सांस्कृतिक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य ‘‘गाँधी एट 150’’ निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन इंटैक जोधपुर चैप्टर द्वारा आज मेहरानगढ़ दुर्ग के चैकेलाव महल में किया गया। प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों के बच्चों 180 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता से सम्बन्धित सूचना समाचार एवं फोटो प्रकाशनार्थ हेतु सादर प्रेषित है।

