जोधुपर। एनजीओ सर्वजनहित एवं विकास सेवा संस्थान द्वारा सरकार समाज छात्रावास संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को जिला प्रशासन के मार्फत मु...
जोधुपर।
एनजीओ सर्वजनहित एवं विकास सेवा संस्थान द्वारा सरकार समाज छात्रावास संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को जिला प्रशासन के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राजस्थानी नृत्यांगना और अभिनेत्री अनीता के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। ज्ञापन में संस्थापक अध्यक्ष व फिल्म डायरेक्टर विष्णु सरगरा मोल ने बताया कि सड़क हादसे में राजस्थानी नृत्यांगना और अभिनेत्री अनीता की मृत्यु हो गई। अनिता का परिवार गरीब है। इसके लिए तत्कालीन आर्थिक सहायता प्रदान कराने की मांग की गई। ज्ञापन देने में महेंद्र सागर, अलवरसिंह, विनिता, कविता, कालूराम सहित समाज के लोग शामिल थे।
