This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

प्रथम स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर

बाड़मेर।   मुकद्दस हज के सफर पर जा रहे जिले के जायरीनों का गुरुवार को स्वास्थ्य जांच परीक्षण कर हेल्थ कार्ड वितरित किए गए।  हज ...



बाड़मेर।
 
मुकद्दस हज के सफर पर जा रहे जिले के जायरीनों का गुरुवार को स्वास्थ्य जांच परीक्षण कर हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। हज ट्रेनर बच्चू खान कुम्हार ने बताया कि प्रथम स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर में जिले के 20 हज यात्रियों की जांच कर हैल्थ प्रमाण पत्र दिए गए। हज यात्रियों को प्रशिक्षण के दौरान मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सचिव अबरार मोहम्मद ने कहा कि आप लोग बड़े खुशनसीब है कि आप लोगों को इस मुकद्दस सफर पर जाने का मौका मिला है। इस बात का ध्यान रहे कि हज के जो अरकान होते हैं, उन्हें पूरा करना आप सभी हजरात के लिए जरूरी है। इसके लिए घर से ही जेहनी तौर पर तैयार होकर रवाना हों। वहां पहुंच कर अपना पूरा वक्त इबादत में लगाएं। आप वहां पहुंच कर देश और दुनियां भर में अमन चैन कायम होने की दुआएं करें।
बच्चू खान कुम्हार ने बताया कि हाजी दीनू खान, हाजी मेहर हसन, हजन सिंधु, हजन इती, हाजी अमीन बामणोर, हाजी बहादुर अली, हाजी सफी खान, हाजी रहीम खान छिपा, हाजी मास्टर बहादुर अली, हाजी रहमतुल्लाह बामणोर, हजन शबनम इत्यादि हाजी हजन का डा बी एल सोनी द्वारा स्वास्थ्य जांच परीक्षण कर हैल्थ प्रमाण पत्र दिए गए। 
इनका रहा सहयोग - स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सचिव अबरार मोहम्मद, समाजसेवी महादान सिंह राजपुरोहित, अकबर खां बामणोर, सुमार खान, बच्चू खान बामणोर, इदरीश मोहम्मद, जानू खान, खानू खान, हबीब खां का विशेष सहयोग प्रदान किया। 
हज ट्रेनर बच्चू खान ने बताया कि हज सफर के लिए हाजियों की पे स्लिप, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, मूल पासपोर्ट, फोटो 15 फरवरी तक राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर पहुंचाना जरूरी है। हज की प्रथम किश्त 15 फरवरी तक जमा करवाई जा सकेगी।