गुड़ामालानी 27 फरवरी । गुड़ामालानी मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत दिनों हुई प्री बोर्ड परीक्षा में 3...
गुड़ामालानी 27 फरवरी ।
गुड़ामालानी मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत दिनों हुई प्री बोर्ड परीक्षा में 36 बालिकाओं के परिक्षा से वंचित होने के मामले में बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर जांच टीम विद्यालय पहुंची एवं जांच करते हुए अध्यापकों के बयान लेकर कलमबद्ध किये। जानकारी के अनुसार -- बालिका विद्यालय में गत दिनों कक्षा 12 की बालिकाओं की प्री बोर्ड परीक्षा होनी थी। मगर पेपर ताले में बंद होने के कारण प्री बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई एवं गांव की 36 बालिकाएं प्री बोर्ड परीक्षा से वंचित रह गई। शिकायत के बाद बुधवार को जांच टीम जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर के आदेश पर जांच टीम में शामिल मदनलाल पींगोलिया सीबीईओ धोरीमन्ना, सहयोगी खेराजराम चौधरी ने बालिका विद्यालय पहुंच प्री बोर्ड परीक्षा नही होने के मामले की जांच करते हुए अध्यापकों के बयान लेकर जांच रिपोर्ट तैयार की। जांच के दौरान टीम को स्थानीय नागरिक अशोकसिंह राजावत सहित ग्रामीणों ने टीम से निष्पक्ष जांच करने एवं विधालय में शिक्षण एवं प्रबंधन व्यवस्था सुधारने की मांग की।
यह है मामला राजकीय उच्च बालिका विद्यालय में विद्यालय स्टाफ एवं प्रधानाचार्य के आपसी लड़ाई को लेकर तकरार चल रही थी । ऐसे में विद्यालय स्टाफ की अनबन के चलते 36 बालिकाओं को प्री बोर्ड परीक्षा से वंचित रहना पड़ा । वहीं प्री बोर्ड परीक्षा से वंचित रहीं बालिकाओं के अभिभावकों सहित ग्रामीणों में भारी रोष है।
