सियाणा। निकटवर्ती दीगांव में जुहा खेलते दो लोगों की बागरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। बागरा थानाधिकारी रामसिंह ने बताया की बुधवार क...
सियाणा।
निकटवर्ती दीगांव में जुहा खेलते दो लोगों की बागरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। बागरा थानाधिकारी रामसिंह ने बताया की बुधवार को दीगांव निवासी भरत कुमार पुत्र परबाराम मेघवाल व नेताराम पुत्र कोनाराम चौधरी ताश के पन्नों से जुहा खेल रहे थे की सुचनापाकर पुलिस सादे कपड़ों में तैनात होकर उनको मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11200 रुपये जब्त कर भारतीय दंड संहिता की धारा 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान हैंड कांस्टेबल भगवत सिंह, अशोककुमार, कांस्टेबल बनवारीलाल, रमेशकुमार व जबृद्धिन मौजूद थे।
