कुशीनगर खड्डा। अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर जनपद कुशीनगर के विधानसभा खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा भैसहां मे उत्तर प्रदेश के उ...
कुशीनगर खड्डा।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के विधानसभा खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा भैसहां मे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आगमन पर बत्तर सड़क मार्ग का तेजी से किया जा रहा है कार्य बताते चलें कि सुत्रो के हवाले से बताया जा रहा है कि नारायणी नदी पर स्थित ग्राम सभा भैसहां में पीपा पुल कार्य हो जाने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी का नारायणी तट पर आगमन हो रहा है। मंत्री जी द्वारा पीपा पुल का उद्घाटन किया जाएगा श्री मौर्या जी के आने पर सड़क मार्ग व बंधो को दुरुस्त किया जा रहा है और अभी से ही साफ सफाई वातावरण अनुकूल बनाया जा रहा है कुछ ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि पीपा पुल बन जाने के कारण कम से कम उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का आगमन तो हो रहा है मंत्री जी के आने से इसी बहाने सड़क मार्ग बधों की मरम्मत भी हो जा रही है अन्यथा जिस स्थिति में बधों व सड़क मार्ग की हालत है हालत है वह कभी भी सुधर नहीं पाता यह तो हम ग्राम सभा के ग्रामीणों का सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जी खुद आ रहे हैं कम से कम विकास तो हो जा रही हैं।

