गुड़ामालानी। क्षेत्र में अवैध खनन में लगे डंपर ट्रकों की तेज रफ्तार ग्रामीणों के लिए हादसे का सबब बनी हुई है। बुधवार को क्षेत्र के मो...
गुड़ामालानी।
क्षेत्र में अवैध खनन में लगे डंपर ट्रकों की तेज रफ्तार ग्रामीणों के लिए हादसे का सबब बनी हुई है। बुधवार को क्षेत्र के मोटी ढाणी के ग्रामीणों ने अवैध खनन में लगे बेलगाम डंपरों की तेज रफ्तार को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रोष जताते हुए कार्रवाई करने, विद्यालय के आगे स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। मोटी ढाणी के ग्रामीणों ने गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी सुनील कटेवा को ज्ञापन देकर बताया कि धोरीमन्ना-गुड़ामालानी मुख्य सड़क मार्ग पर प्रतिदिन अवैध बजरी खनन में लगे सैकड़ों डंपर ट्रकों व वाहनों का आवागमन हो रहा है । ऐसे में धोरीमन्ना और गुड़ामालानी के बीच सड़क पर कई विधालय होने से छात्र छात्राएं का आना-जाना रहता है । इसलिए विद्यालयों के पास गुजरते सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाये। इसी सड़क पर विद्यालय के पास 3 दिन पूर्व एक डंपर की तेज रफ्तार ने तीन मासूम बच्चों की जान ले ली थी।
फिर से दुसरी घटना नहीं घटित हो।
बुधवार को डाबड सरपंच पांचाराम विश्नोई, हनुवंत सिंह राठौड़, भरत देवासी, रायचंदराम, दुर्गाराम, हुकमाराम, अंबाराम, पूनाराम, लाभूराम देवासी आदि ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की ।
इस पर उपखंड अधिकारी सुनील कटेवा ने शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
