आहोर। रिपोर्टर भरत राजपुरोहित । कोर्ट की ओर से बजरी खनन की रोक के बाद भी लोग प्रसासनिक अधिकारियों से भी नही डरते हुए दिन भर बजरी क...
आहोर।
रिपोर्टर भरत राजपुरोहित ।
कोर्ट की ओर से बजरी खनन की रोक के बाद भी लोग प्रसासनिक अधिकारियों से भी नही डरते हुए दिन भर बजरी का खनन किया जा रहा है जिसको लेकर आहोर पुलिस ने अवैध बजरी माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए बजरी परिवहन करते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया । आहोर थाने के अधीन उम्मेदपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार ओड मय जाब्ता ने अलसुबह गश्त के दौरान हरजी गांव के पास बजरी परिवहन कर रहे तीन ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर उम्मेदपुर चौकी लाया गया।

