This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

निरंकारी मिशन

बालोतरा बाड़मेर । शहर के जैसलमेर रोड़ स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार प्रातः 10 बजे साप्ताहिक निरंकारी सत्संग का आयो...




बालोतरा बाड़मेर ।
शहर के जैसलमेर रोड़ स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार प्रातः 10 बजे साप्ताहिक निरंकारी सत्संग का आयोजन जैसलमेर के मुखी संत धर्मसिंह पंवार की अध्यक्षता में हुआ। बाड़मेर जॉन के मीडिया सहायक हितेश तंवर ने बताया कि, सत्संग कार्यक्रम में बाड़मेर जिले सहित कई जगहों से निरंकारी अनुयायियों ने भाग लिया। सत्संग में कई श्रद्धालुओं ने भजन एवं विचार प्रस्तुत किए। सत्संग के दौरान बाड़मेर जोनल प्रभारी संत शांतिलाल ने भी अपने विचार रखें।
सत्संग को सम्बोधित करते हुए संत धर्मसिंह पंवार ने कहा कि, सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की असीम कृपा से हम सभी यहाँ आज सत्संग में बैठे हैं एवं कई भजनों एवं विचारों को भी सुना। इन सभी का अर्थ यही हैं कि, हम अवगुणों को छोड़कर प्यार, नम्रता, एवं सहनशीलता जैसे गुण हम अपने जीवन मे लाए। जो खुशियां और रहमते हमारी जिंदगी में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की कृपा से ब्रह्मज्ञान मिलने से प्राप्त हुई है वो खुशियां और रहमते संसार के हर इंसान की जिंदगी में भी बहार बनकर आए। उन्होंने आगे बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज का संदेश प्यार, विनम्रता, सहनशीलता, एकता, सभी को एक दृष्टि से देखना, मर्यादा में रहना, वचनों को कर्म में ढालना व अन्य संदेशों को आगे पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के निरंकारी संगतों का आयोजन किया जाता है। जिसमें मानवता को मजबूती प्रदान करने के लिए संदेश दिए जाते है। उन्होंने कहा कि यह सभी दैवी गुण मानव के जीवन में तभी आ सकते है जब इंसान इस प्रभु परमात्मा निरंकार को जान लेता है।