गुड़ामालानी। उपखंड मुख्यालय पर स्थित अमृता देवी मेमोरियल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडामालानी में कल मंगलवार को प्रतिभा सम्...
गुड़ामालानी।
उपखंड मुख्यालय पर स्थित अमृता देवी मेमोरियल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडामालानी में कल मंगलवार को प्रतिभा सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह प्रेरणा 2020 का आयोजन हुआ। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रधान राणा कुलदीप सिंह अध्यक्षता धनाराम भदरू, विशिष्ट अतिथि डाबड़ सरपंच पांचाराम विश्नोई पूर्व सरपंच बिजलाराम,नया नगर सरपंच प्रतिनिधि नारणाराम विश्नोई, भागीरथ राम विश्नोई रावली नाडी प्रधानाचार्य ओमप्रकाश विश्नोई, विरमाराम पटेल आदि के सानिध्य में कार्यक्रम का आगाज हुआ। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित के साथ की गई। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के संस्था प्रधान हेमेन्द्र विश्नोई संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय के कक्षा दसवीं व बारहवीं के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। एवं विद्यालय के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों को को गुलाल व मालाओं से भावभीनी विदाई दी। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपप्रधान राणा कुलदीप सिंह ने बच्चों को अपने द्वारा निरंतर प्रयास एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण से मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के गुर बताएं। इस दौरान धन्नाराम भद्र ओमप्रकाश विश्नोई बिजला राम चौहान वीरमा राम पटेल आदि ने संबोधित कर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज कुमार काली राणा,गोरव कुमार, भंवरलाल विश्नोई ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री पहलाद सियोल ,किसनाराम सियाग ओमप्रकाश मांजू,बलवंत विश्नोई सहित कई गणमान्य लोग एवं बच्चों के अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

