गुड़ामालानी। उपखंड मुख्यालय पर स्थित दरगाह परिसर में दादा अमीरूद्दीन हैदर रहमतुल्ला अलेह का 33 वां सालाना उर्स के दौरान सोमवार क...
गुड़ामालानी।
उपखंड मुख्यालय पर स्थित दरगाह परिसर में दादा अमीरूद्दीन हैदर रहमतुल्ला अलेह का 33 वां सालाना उर्स के दौरान सोमवार को कोमी एकता की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा छोटे ख्वाजा दादा अमीरूदीन के बताए आदर्शों को जीवन में उतारे। भाईचारा रखकर एक कौमी एकता की मिसाल कायम करे। जातिवाद को छोड़कर इंसानियत के धर्म को लेकर आगे बढने से देश आगे बढ़ेगा। पूर्व जिला प्रमुख राणा भवानी सिंह राठौड़ ने दादा अमरूद्दीन हैदर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दादा अमीरूदीन हैदर एक कौमी एकता की मिसाल थे जो सभी धर्म के लोगों को एक सम्मान की दृष्टि से देखते थे। उन्होंने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया तो आज उनके उर्स पर मोमिन भाइयों के साथ साथ हिंदू भाइयों का भी उर्स में आने का तांता लगा रहता है वह भी दादा की दरगाह दरबार में आकर मुराद मांगते हैं। इसलिए दादा के बताएं आदर्शो पर चल कर एक कौमी एकता की मिसाल देने में हम भी भागीदार बने। उप प्रधान राणा कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि दादा के जीवनी पर प्रकाश डाला। एवं कहा हिन्दू-मुस्लिम की मिशाल कायम रखते हुए हमेशा भाई चारा रखें। तथा सभी त्यौहारों को बड़े धुमधाम से मनाएं। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों व बुरी बातों एवं मोबाइल मैसेजों पर ध्यान नहीं दे। इस दौरान कार्यक्रम में धोरीमन्ना ताजाराम चौधरी,नजीर मोहम्मद सहित कई वक्ताओं ने भी कौमी एकता की बैठक में संबोधित कर अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का मंच संचालन नजीर मोहम्मद बाड़मेर द्वारा किया गया। कौमी एकता की बैठक के बाद देर रात तक कव्वाली का दौर चला। आयोजित दादा अमीरूदीन हैदर के 33 वे उर्स कार्यक्रम के तहत चादर की बोली कासम खां हाजी खां मोयला व लंगर की बोली अनवर खां कासम खां व सुभान खां पीरा खां मोयला एवं फुलों की बोली सतार खां अलार खां मोयला द्वारा ली गई। इनका जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
यह थे उपस्थित - इस दौरान उर्स कार्यक्रम में भंवर शक्तिसिंह, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा,हीरालाल चौहान,वीडीओ चम्पालाल गर्ग, आईदानराम सिधप आदि के अलावा सदर गफूर खान,मांगे खां, जफर खांन कोटवाल, रमजान खान,अनवर खांन, नजीर मोहम्मद बाड़मेर, सुभान खां,गन्ने खां अध्यापक, जफर खांन कुरैशी,सईद खां,नुरमोहम्मद, इलियास खां, फिरोज खांन,अमरा खां,हंजे खां,हाजी गुलाब खां,बरकत खांन,पीर खांन,जाकिर हुसैन एवं दरगाह कमेटी के समस्त सदस्य सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं उर्स में आए हजारों की तादाद में महिला व पुरुष जायरीन उपस्थित रहे।

