https://youtu.be/XPpV0ePI_h0 सियाणा फ़ोटो कैप्शन- सियाणा के निकट आकोली कस्तूरब...
https://youtu.be/XPpV0ePI_h0
सियाणा
फ़ोटो कैप्शन- सियाणा के निकट आकोली कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बाल मेले में उपस्थित अतिथि। फ़ोटो- भरत राजपुरोहित सियाणा
बाल मेले में बालकों की कलाबाजी में उत्साह
आकोली के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय ने मेले का आयोजन।आकोली के कस्तूरबा गांधी सियाणा। कस्बे के निकट आकोली के कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शैक्षिक बाल मेला का आयोजन मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, नव निर्वाचित आकोली सरपंच भानाराम सुथार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रोइसवाल, कार्यक्रम सहायक चन्द्रपाल विश्नोई, सहायक अभियंता रमसा नवीश माथुर व एजुकेट गर्ल्स प्रभारी जालोर हितेन्द्र दवे ,आकोली के पीईईओ निर्मल कुमार परिहार व प्रधानाध्यापिका सोनल रावल के आतिथिय में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेले की शुरुआत की। विधायक राजपुरोहित ने कहा की बाल मेले विभिन्न प्रकार की विधार्थियो द्वारा स्टॉल लगायी गयी। उनका अवलोकन कर बताया की मेले का मुख्य उद्धेश्य बालक-बालिका के शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना जिसमें अनेक प्रकार की प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बालक का मानसिक विकास करना है। इस मेले में एजुकेट गर्ल्स टीम का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। मेले आकोली के आस-पास गाँवों के सरकारी स्कूलों के बालकों ने भाग लिया। इस दौरान सोनल रावल, ललित कुमार दहिया, मायावती, तुलसी, अनीता मीणा, चौपाराम देवासी, राजश्वरी, चेतनसिंह गंगाधर भट्ट समेत कई लोग मौजूद थे।
