फरीदपुर । सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली । फरीदपुर के लाइनपार जहां छेड़छाड़ से तंग होकर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत...
फरीदपुर ।
सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली ।
फरीदपुर के लाइनपार जहां छेड़छाड़ से तंग होकर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव फांसी पर लटका मिला। लम्बे समय से महिला अपने पड़ोसियों की छेड़खानी से जूझ रही थी। महिला का पति जब ठेला लगाने जाता था तभी मौका पाकर दवंग पड़ोसी घर में घुस आते थे और उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। और आए दिन उसके घर में पत्थर फेंकते थे। इस मामले की कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठता देख दवंग पड़ोसियों के हौसले बुलंद हो गए। और लगातार छेड़छाड़ से तंग महिला की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। महिला की मौत गुत्थी सुलझाने के आज मंगलवार को फोरेंसिक की टीम नें मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
जानकारी के अनुसार फरीदपुर के लाइनपार मठिया निवासी शिल्पी पत्नी राजू उम्र लगभग 24 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शिल्पी का शव फांसी पर लटका मिला। शिल्पी की मां मुन्नी देवी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फरीदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छेड़छाड और घर पर पथराव से परेशान थी महिला
परिजनों की मानें तो महिला के पड़ोसी राजीव,गोलू,शानू व प्रमोद पुत्र रामप्रताप निवासी लाइन पार मठिया आए दिन महिला के साथ छेड़खानी करते रहते थे। जिसके चलते महिला एक लंबे समय से छेड़छाड़ से जूझ रही थी। महिला का पति जब ठेला लगाने जाता था तभी मौका पाकर दवंग पड़ोसी घर में घुस आते थे और महिला के साथ छेड़छाड़ करते थे। और आए दिन घर पर पथराव भी करते थे। महिला ने जब अपने पति से शिकायत की वह ठेला छोड़कर घर आया उनको समझाने की तो दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। 26 जनवरी 2020 को उपरोक्त दवंगों द्वारा मृतका और उसके पति राजू को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। मृतका के पति नें अपनी पत्नी के साथ जाकर कई बार थाने में शिकायत की मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को पति के जाने के बाद ही शाम को घर का सामान लेने बाजार गया था तभी पड़ोसी राजीव,गोलू,शानू व प्रमोद पुत्र रामप्रताप निवासी लाइन पार मठिया घर में घुस आए। उन्होंने शिल्पी के साथ छेड़खानी की। जब राजू बाजार से घर पहुंचा तो महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका की मां मुन्नी देवी के द्वारा मामले में पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।
फारेंसिक की टीम ने जुटाए साक्ष्य
मृतका शिल्पी की मौत की अनसुलझी पहेली को सुलझाने के लिए आज मंगलवार को फॉरेंसिक की टीम मौका ए वारदात पर पहुंची और जहां पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के आला अधिकारियों ने शिल्पी की मौत की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए साक्ष्य जुटाए।

