This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

शराब माफिया

कुशीनगर खड्डा। अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर  एक बार फिर जीआरपी पुलिस ने अंग्रेजी फ्रूटी शराब के साथ खड्डा रेलवे स्टेशन पर सघन जां...


कुशीनगर खड्डा।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर 

एक बार फिर जीआरपी पुलिस ने अंग्रेजी फ्रूटी शराब के साथ खड्डा रेलवे स्टेशन पर सघन जांच के दौरान 177 फ्रुटी अंग्रेजी शराब के साथ ग्राम इन्दाव थाना सोनबरसा जिला सीतामढ़ी बिहार प्रांत को किया गिरफ्तार बताते चलें कि बिहार प्रांत में शराब बंद होने कारण बिहार प्रांत से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर यूपी बॉर्डर से सटे खड्डा से बिहार का अवैध रूप से कारोबार का धंधा जोरों पर फल फूल रहा है।

जीआरपी पुलिस निरंतर अवैध शराब माफिया के धंधे को रोकने में लगी हुई है और निरंतर सघन चेकिंग कर शराब तस्करों को धरसाही कर रही है। मामला कुछ इस तरह माना जाता है कि आखिरकार इतनी भारी तादात में अंग्रेजी शराब हो या देसी शराब इस तरह का भारी मात्रा में किस तरह उपलब्ध हो जा रहा है  

यह एक बड़े पैमाने के तस्कर बताए जाते हैं जो खड्डा पुलिस को भी चकमा देकर भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब माफिया धंधा करते हैं मात्र रेलवे स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर खड्डा पुलिस भी है लेकिन यह माफिया इनके हाथ नहीं लगते यह भी यह चर्चा का विषय माना जा रहा है 

कुछ सूत्र धारक तो यह बताते हैं कि अंग्रेजी शराब के ठेकेदारों की भी शराब तस्करों से साठगांठ भी है तभी तो यह माफिया इतनी सक्रियता से भारी तदात में शराब मिल जाता है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि मूल्य रेट 100 रुपए फ्रूटी के दाम पर ₹120 रुपए की वसूली की जाती है और बिहार प्रांत में 200 से 220 तक की बिक्री की जाती है  

मामला यह बनता है कि किया शराब माफिया इतनी सक्रिय है कि आबकारी विभाग भी कुछ नहीं कर सकती इधर चौकी इंचार्ज उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव जीआरपी कांस्टेबल संजय कुमार यादव धीरेंद्र यादव मनोज कुमार जीआरपी के निरंतर सघन चेकिंग और इनके प्रयासों से इन शराब माफिया पर लगाम लगा रहे हैं। लेकिन स्थानी पुलिस नाकाम साबित होती दिख रही है।