कुशीनगर अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर देर रात पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने महकमे में परिवर्तन किया है। इस क्रम में...
कुशीनगर
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
देर रात पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने महकमे में परिवर्तन किया है। इस क्रम में पटहेरवा प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र को कोतवाली हाटा का प्रभारी, वही हाटा से संजय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा, सेवरही प्रभारी निरीक्षक रहे मिथलेश कुमार राय को यू पी 112 कुशीनगर, यू पी 112 के प्रभारी रहे रसीद खा को प्रभारी निरीक्षक सेवरही,बिसुनपुरा के प्रभारी रहे निरीक्षक आलोक सोनी को मीडिया सेल प्रभारी, थाना कप्तानगंज से उप निरीक्षक अनिल कुमार को थानाध्यक्ष बिसुनपुरा बनाया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया की यह स्थान्तरण रूटीन प्रक्रिया में किया गया है।
