फिरोजाबाद । बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा भारत बंद की हो रहीं चर्चाओं के मद्देनजर आज सुहागनगरी में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।...
फिरोजाबाद ।
बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा भारत बंद की हो रहीं चर्चाओं के मद्देनजर आज सुहागनगरी में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। बताया गया कि सीएए और एनआरसी के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा कई शहरों में पोस्टरों के माध्यम से भारत बंद का आहवान किया गया था। जिसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता दिखाते हुये शहर में चप्पे चप्पे पर जिसमें प्रमुख रूप से रसूलपुर चौराहा, नालबंद चौकी सहित कई क्षेत्रों में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा ताकि किसी प्रकार की कोई अफवाह या कोई आपराधिक किस्म का व्यक्ति कोई घटना अंजाम न दे सके। हर आने जाने वाले पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रही।
