बागरा । रिपोर्टर भरत पुरोहित । आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित ने बागरा में सुभद्रा माताजी मंदिर बागरा की 27 जनवरी से 31 जनवर...
बागरा ।
रिपोर्टर भरत पुरोहित ।
आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित ने बागरा में सुभद्रा माताजी मंदिर बागरा की 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चल रही रंगारंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने सुभद्रा माताजी के दर्शन कर श्रद्धालुओं से रूबरू हुए, तथा साथ ही विधायक ने समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए आश्वासन दिया व विभाग के संबधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उस समय भाजपा बागरा मण्डल अध्यक्ष जवानमल सुथार, हड़मतसिंह देवड़ा पूर्व मंडल अध्यक्ष बागरा आदि ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

