जनपद | पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के...
जनपद | पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनाँक 26/12/2019को उपजिलाधिकारी चमोली सुश्री बुशरा अंसारी महोदया एवं क्षेत्राधिकारी चमोली श्री आशीष भारद्वाज महोदय के पर्यवेक्षण में चौकी घाट कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान घाट पार्क से नंदप्रयाग की तरफ कुछ दूरी पर एक अभियुक्त पुष्कर सिंह पुत्र गबर सिंह, निवासी ग्राम-बूरा पटवारी क्षेत्र बूरा, तहसील-घाट, जनपद-चमोली उम्र- 40 वर्ष को 736 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या 43/19 धारा 8/20 पंजीकत कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।