सभी फोटो जितेंद्र पुरोहित जोधपुर | कारगिल जंग में शामिल रहे मिग 27 ...
सभी फोटो जितेंद्र पुरोहित
जोधपुर | कारगिल जंग में शामिल रहे मिग 27 ने भरी आखिरी उडाल | मिग 27 से डरता था पकिस्तान पकिस्तान सेना इसे यमदूत कह कर भी पुकारती थी | राजस्थान के जोधपुर शहर से मिग 27 ने भरी आखरी उडान विदाई देने पहुंचे सभी एयरफोर्स अधिकारी और उनके परिवार वालो ने अंतिम फोटो खिचवाया मिग 27 के साथ भारतीय वायु सेना मिग 27 को बहादुर के नाम से भी बुलाती थी | शुक्रवार को सभी मिग 27 को फेजआउट किया गया | तकरीबन 4 दशक तक अपनी पराकाष्ठा पर रहा मिग 27 का सफर शुक्रवार को थम गया विदाई देने के लिए सूर्यकिरण विमान भी जोधपुर आये और अपने हैरतअंगेज करतब दिखा क्र मिग 27 को अंतिम विदाई दी |




