This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

साईमा सैयद ने एण्ड्युरेंस रेस में क्वालीफाइ किया

जोधपुर ।एक्वेस्टेरियन फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित ऑल इण्डिया एण्ड्यूरेंस ओपन चैम्पियनशिप में जोधपुर की उदीयमान...








जोधपुर।एक्वेस्टेरियन फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित ऑल इण्डिया एण्ड्यूरेंस ओपन चैम्पियनशिप में जोधपुर की उदीयमान घुड़सवार साईमा सैयद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 किलोमीटर की एण्ड्युरेंस रेस में निर्धारित मापदण्डों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए अपनी रेस पूरी की और अगले चरण की रेस के लिए क्वालीफाइ किया। अब साईमा सैयद अगली प्रतियोगिता में 60 किलोमीटर एण्ड्युरेंस रेस में शिरकत कर सकेगी।
गुजरात के पालनपुर-बनासकांठा में इस रेस का आयोजन एक्वेस्ट्रियन रीडर एण्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन और ऑल इण्डिया मारवाड़ी होर्स सोसायटी गुजरात चेप्टर की मेजबानी में हुआ। इस दौरान 20 किलोमीटर, 40 किलोमीटर और 60 किलोमीटर की एण्ड्युरेंस रेस का आयोजन किया गया। साईमा सैयद ने 40 किलोमीटर एण्ड्युरेंस रेस में शिरकत की। हालांकि साईमा का नियमित साथी घोड़ा ‘ऐमीगो’ प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व वेट टेस्ट में ‘लेम’ होने के कारण डिस्क्वालीफाइ कर दिया गया। ऐसे में साईमा का इस प्रतियोगिता में भाग लेना भी संदिग्ध हो गया। लेकिन शीघ्र ही एक बेहतरीन घोड़ी अरावली की व्यवस्था हो जाने और फेडरेशन की ओर से उसे प्रतियोगिता में भाग लेने की इजाजत मिलने पर वह प्रतियोगिता में शिरकत कर सकी। अरावली पर सवार साईमा ने सभी मापदण्डों को कुशलतापूर्वक पूर्ण किया। प्रतियोगिता बहुत ही दुर्गम ट्रेक पर हुई, जिसमें सड़क, रेतीले धोरे, पठार, पहाड़, नदी का कुछ हिस्सा और कठोर भू-भाग शामिल था।
उल्लेखनीय है कि एण्ड्युरेंस रेस कोई अंधाधुंध दौड़ की प्रतिस्पर्द्धा नहीं होती है, बल्कि इसमें घोड़े और घुड़सवार के सामंजस्य के साथ निर्धारित मापदण्ड यथा - घोड़े का ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, पल्स रेट, दौड़ने का तरीका और शारीरिक स्थिति का अवलोकन किया जाता है और सभी में खरा उतरने के बाद क्वालीफाइ घोषित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई घुड़सवारों ने शिरकत की। जिसमें साईमा सैयद इस प्रतियोगिता में राजस्थान की एकमात्र महिला है जिसने अगले चरण के लिए क्वालीफाइ किया। साईमा सैयद पिछले लम्बे समय से मयूर चौपासनी स्कूल के प्रशिक्षक रेवाराम गुर्जर से प्रशिक्षण ले रही हैं।