This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

 अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर कुशीनगर ।  बुधवार को पुलिस लाइन्स कुशीनगर परिसर में  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र ...








 अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर

कुशीनगर।  बुधवार को पुलिस लाइन्स कुशीनगर परिसर में  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र द्वारा मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक ली बैठक । मुस्लिम   धर्म गुरुओं, आलिम, उलेमा, मुफ्ती, इमाम, काजी आदि सम्मिलित हुए।

सभी सहभागियों से पुलिस अधीक्षक  द्वारा अनुरोध किया गया कि आगामी दिनों में अयोध्या प्रकरण में माननीय उच्चतम न्यायालय के सम्भावित निर्णय को सभी के द्वारा सम्मान पूर्वक स्वीकार किया जाना चाहिये, और समाज के सभी लोगो को जागरुक करके किसी भी प्रकार की अफवाह या झूठी बरगलाने वाली बातों से बचने की सलाह दी जाए।


यदि किसी व्यक्ति द्वारा समाज को कुप्रभावित किए जाने का कही प्रयास दृष्टिगत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाय। इसी प्रकार सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट या व्हाटसएप पर ऐसी कोई कार्यवाही से बचने की भी सलाह धर्मगुरुओं द्वारा समाज को दी जानी चाहिए। सोशल मीडिया पर अनर्गत पोस्ट्स से बचकर अनावश्यक प्रतिक्रिया न देकर केवल अपने समाज के कल्याण हेतु ही उपयोग किये जाने का भी परामर्श दिया जाय।


सभी धर्मगुरुओं ने एक मत से समाज मे धार्मिक सद्भावना बनाये रखने हेतु समाज को संदेश देते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के निणय को ससम्मान स्वीकार किये जाने पर जोर दिया। इस मौके ,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स कुशीनगर व  पीआरओ एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।