*अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर* कानपुर । प्राथमिक विद्यालय नौरैया खेड़ा खंड किदवई नगर जनपद कानपुर नगर स्थित बच्चों ने...
*अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर*
कानपुर। प्राथमिक विद्यालय नौरैया खेड़ा खंड किदवई नगर जनपद कानपुर नगर स्थित बच्चों ने भोजन अवकाश के समय अमित शाह का 55 वां जन्मदिवस केक काटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । जब हमारे सबसिटी सुपरफास्ट के रिपोर्टर ने बच्चों से पूछा कि मंत्री जी से क्या मांगना चाहते हो तो सभी मौके पर मौजूद बच्चों ने कहा कि मैं गृह मंत्री जी से रूबरू मिलना चाहता है। . मिलने वाले छात्र *शिल्पी शर्मा सपना शर्मा शिखा मिश्रा नितिन शर्मा अंशिका*
प्राथमिक विद्यालय में मौजूद प्रधाना अध्यापिका राजेश कुमारी व शशि पाल शिक्षामित्र त्रिभुवन सिंह शिक्षामित्र व विद्यालय के छात्र-छात्राएं व सम्मानित जनता मौजूद रहे।

