भगाराम पादरू गुड़ामालानी । उपखंड क्षेत्र गुड़ामालानी के निवर्तमान एसडीएम दिनेश बिश्नोई के जैसलमेर स्थानांतरण पर विश्नोई समाज द्वारा पूर्व...
भगाराम पादरू गुड़ामालानी। उपखंड क्षेत्र गुड़ामालानी के निवर्तमान एसडीएम दिनेश बिश्नोई के जैसलमेर स्थानांतरण पर विश्नोई समाज द्वारा पूर्व संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई की अध्यक्षता में विश्नोई गुरुद्वारा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति की और से उनका साफा व माला पहनाकर व जम्भेश्वर भगवान की तस्वीर व जांभाणी साहित्य अकादमी की चार पुस्तकें भेंट कर नम आंखों से विदाई प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने बताया कि एसडीएम विश्नोई ने एक सच्चे जनसेवक की तरह गुड़ामालानी की जनता की सेवा की है व हमेशा जनता की सहभागिता से पुनीत कार्य करने का प्रयास किया है इनकी सेवा को हमेशा यहां की जनता याद करती रहेगी। इस दौरान एसडीएम विश्नोई ने कहा कि लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति द्वारा समाज सेवा व मानवसेवा के कार्यों में नित नए कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे है जो अति सराहनीय कार्य है साथ ही एसडीएम विश्नोई द्वारा गुड़ामालानी उपखंड वासियों का आभार जताते हुए कहा कि उनके द्वारा एसडीएम पद पर रहते हुए किये गए कार्यो की बदौलत मुझे जो प्यार और सम्मान दिया उसका में हमेशा ऋणी रहूंगा। जिलाध्यक्ष देवीलाल मांजू ने एसडीएम विश्नोई द्वारा किये गए कार्यों को सदैव याद रखने की बात कही तथा इनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, गुडामालानी के नए एसडीएम श्यामसुंदर गोदारा, मोखावा सरपंच गोरखाराम बिश्नोई, समिति बाड़मेर जिलाध्यक्ष देवीलाल मांजू, छात्रसंघ अध्यक्ष विमला भादू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश मांजू, ओमप्रकाश मांजू, सुरेश मांजू बारासण, ओमप्रकाश मांजू नगर, बारासण सरपंच हरिराम सहित विश्नोई समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।
