जोधपुर में रडियो माय एफएम व औरिक मोटर्स के सौजन्य से होटल जोन बाई द पार्क में मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर ओपीएन कल्ला, दैनि...
जोधपुर में रडियो माय एफएम व औरिक मोटर्स के सौजन्य से होटल जोन बाई द पार्क में मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर ओपीएन कल्ला, दैनिक भास्कर चीफ एडीटर अरविंद चोटिया, औरिक मोटर्स के मैनेजर शंकर, माय एफएम स्टेशन हैड अविनाश शर्मा की उपस्थिति में जिलेभर के शैक्षिक संस्थानों में शैक्षणिक व सहशैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले 50 शिक्षकों को गुरु द्रोणाचार्य सम्मान समारोह 2019 का आयोजन कर माय द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किए गये। इस समारोह में राउमावि देवानिया के वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई को उनके सराहनीय कार्य के लिए माय द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया,जिसके लिए सम्मानित होकर विद्यालय आने पर विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने बिश्नोई का तिलक लगाकर, साफ़ा पहनाकर, माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी ने बिश्नोई द्वारा विद्यालय विकास व विद्यार्थी हित मेनन किये कार्यो की सराहना करते हुए सभी से मेहनत व कर्तव्यपरायणता से हमेशा आगे बढ़ने की बात बताई। समाज सेवी हुकम सिंह ने बताया कि हम देवानिया वासी बिश्नोई की उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बिश्नोई ने बताया कि यह सम्मान समस्त विद्यालय परिवार के सहयोग व साथ से ही सम्भव हो सका। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष भंवर सिंह, मालम सिंह, उमेद सिंह, भँवर सिंह, स्वरूप सिंह, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र कुमार यादव, गायड़ सिंह, ओम प्रकाश जांगू, हुकमाराम विश्नोई, घनश्याम चौधरी, हीरो, गीता पूनिया, छात्रा प्रतिनिधि गुड्डी सहित ग्रामीण व समस्त विद्यार्थी रहे।
