This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

सार्वजनिक स्थान पर सामुदायिक बाल सभा का आयोजन

देवनिया।   क्षेत्र की राउमावि देवानिया में बच्चों के शैक्षणिक व सहशैक्षणिक स्तर में निखार लाने के लिए सामुदायिक बाल सभा का आयोजन किया गय...


देवनिया।  क्षेत्र की राउमावि देवानिया में बच्चों के शैक्षणिक व सहशैक्षणिक स्तर में निखार लाने के लिए सामुदायिक बाल सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि शिक्षाविभाग के निर्देशानुसार सामुदायिक बाल सभा का आयोजन सार्वजनिक स्थल माँ नागणाराय मन्दिर परिसर में खुले आसमान व वृक्षों की छाया में प्राकृतिक परिदृश्य में शनिवार अमावस्या के दिन सुबह प्रार्थना सभा के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर , सरस्वती पूजन से किया गया। आज की बाल सभा का थीम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं  जयंती वर्ष रखकर चरखे को प्रतीक रूपी सभा में रखकर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने आशुभाषण, कविता, देशभक्ति गीत, संगीत, लोक नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में चरखा गीत घूम र चरखा घूम घर रो मालिक तूं ने सबको इसकी वास्तविकता से रूबरू करवाया तो समारोह तालियाँ की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों ने भी उपस्थित होकर विद्यालय विकास, शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा विद्यालय में संसाधन की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किए। प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी ने विद्यालय योजनाओं, महात्मा गांधी के सादगी भरे जीवन व आदर्शों , विद्यालय विकास में जनसहयोग आदि बिंदुओं पर जानकारी दी, व उपस्थित सज्जनों से जनसहभागिता से विद्यालय में आर्थिक सहयोग देने की अपील की। समाज सेवी मालम सिंह ने गांघीजी के चरखे (अटिया) के महत्व पर प्रकाश डाला। भामाशाह हुकम सिंह ने समस्त ग्रामीणों, अभिभावकों व सदस्यों से सदैव विद्यालय विकास में तैयार रहने के बारे में बताया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भंवर सिंह, प्रभु सिंह मुखिया, उम्मेद सिंह, भंवर सिंह, तख़्त सिंह, खींव सिंह, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, गायड सिंह, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम चौधरी, हीरो, गीता पूनिया, छात्रा प्रतिनिधि मूली कंवर सहित अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।