This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

उत्कृष्ट कार्य के लिए द्रोणाचार्य अवॉर्ड 2019 से सम्मानित हुए बिश्नोई

जोधपुर।  शिक्षा में नवाचार व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माय एफएम 94.3, दैनिक भास्कर व औरिक मोटर्स जोधपुर द्वारा गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड ...


जोधपुर। शिक्षा में नवाचार व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माय एफएम 94.3, दैनिक भास्कर व औरिक मोटर्स जोधपुर द्वारा गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड 2019 के सम्मान समारोह का आयोजन 27 सितंबर शुक्रवार को होटल जोन बाई द पार्क, जोधपुर में  मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर ओपीएन कल्ला, दैनिक भास्कर चीफ एडीटर अरविंद कोटिया, माई एफएम स्टेशन हैड अविनाश शर्मा, औरिक मोटर्स नेक्सा मैनेजर शंकर, आरजे रेक्स व आरजे पुलकिता के सानिध्य में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया। इस सम्मान समारोह में जिलेभर में शिक्षा में नवाचारों का प्रयोग, शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चुनिंदा 50 शिक्षकों को माय द्रोणाचार्य अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह अपने आप में एक अनोखा रहा जिसका मीडिया के प्रयोग से 94.3 रेडियो एफएम व औरिक मोटर्स के सयुंक्त तत्वावधान में दैनिक भास्कर ग्रुप द्वारा सरकारी, गैर-सरकरी संस्थाओं के शिक्षकों को शैक्षणिक व सहशैक्षणिक क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उनके विद्यार्थियों व शिष्यों द्वारा अपने फेवरेट टीचर्स के रूप में चुनकर माय एफएम द्वारा चलाए गए केम्पेन के तहत अधिकतम पसन्द कर माय एफएम पर वाट्सएप करने की प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें 50 टॉपर्स फेवरेट टीचर्स को चयनित किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर कल्ला ने शिक्षकों को संस्कारवान व आध्यात्मिक शिक्षा देने पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने पर जोर दिया। इस सम्मान समारोह में शहर के जानेमाने शिक्षाविदों के साथ सेखाला ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में पदस्थापित वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई को उनके  द्वारा किये गए उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य के लिए उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।