बाड़मेर। चौहटन के पनानियों की ढाणी में हुए अग्निकांड के अग्निपीड़ित परिवार को व्हाट्सअप ग्रुप ने इक्यावन हजार की आर्थिक सहायता ...
 बाड़मेर। चौहटन  के पनानियों की ढाणी में हुए अग्निकांड के अग्निपीड़ित परिवार को व्हाट्सअप ग्रुप ने इक्यावन हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की । युवानेता नवल माकड़ ने बताया कि बारह जून को मते का तला के पनानियों का तला में झंडा खान के घर आग लगने से काफी नुकसान हुआ था जिस पर मते का तला के स्थानीय व्हाट्सअप ग्रुप के सदस्यों ने राशि एकत्रित कर शनिवार को झंडा खान को इक्यावन हजार नकद राशि सौंप कर आर्थिक मदद दी । इस दौरान मुतलब खान, इब्राहिम खान,नवल माकड़, लालाराम सेंवर, लुम्भाराम धतरवाल, मगराज सोनी उपस्थित रहे । 
