जोधपुर। रविंद्र चौधरी लगातार दूसरी बार एबीवीपी जोधपुर जिला संयोजक बने। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का प्रांत अभ्यास ...
जोधपुर। रविंद्र चौधरी लगातार दूसरी बार एबीवीपी जोधपुर जिला संयोजक बने। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग 11 से 14 जून के बीच डीडवाना में संपन्न हुआ जिसमें जोधपुर प्रांत के कार्यकर्ताओं को परिषद के इतिहास विकास से लेकर ,आचार पद्धति ,कार्यपद्धती, आयाम कार्य ,सक्षम इकाई, छात्रसंघ ,चुनाव सदस्यता, विशेष भाषण -विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम का पुनरावलोकन, सहित विभिन्न विषयों के बारे में अलग-अलग सत्रों में जानकारी दी गई ! साथ ही समारोप सत्र में आगामी वर्ष 2019-20 के लिए प्रांत अध्यक्ष श्रीमान विजेंद्र जी गोदारा द्वारा नवीन दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें जोधपुर जिला प्रमुख का दायित्व शिक्षक कार्यकर्ता महेंद्रसिंह जी राजपुरोहित एवं जिला संयोजक का दायित्व एक बार पुनः रविंद्र चौधरी को दिया गया, रविंद्र जी मूलतः केरु निवासी है लंबे समय से परिषद के संपर्क में है एवं पंचवर्षीय विधि पाठ्यक्रम में स्नातकधारी है एवं अभी विधि स्नातकोत्तर (LLM PROGRAM)में अध्ययनरत हैं ।
